दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में करोना महामारी के दौरान हिमाचल वासियों के लिए मसीहा बनी हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा ( रजि.) दिल्ली एवं हिमाचल मित्र मंडल , दिल्ली की जोड़ी
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में लाखों हिमाचली किसी ना किसी रूप में रहते हैं। इन्होंने अपने अपने क्षेत्र में बहुत सी संस्थाएं बनाई हुई। जिनमें हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा रजिस्टर्ड , दिल्ली तथा हिमाचल मित्र मंडल रजिस्टर्ड, दिल्ली दो प्रमुख संस्थाएं हैं। यह दोनों संस्थाएं हिमाचल सोशल बॉडीज फेडरेशन दिल्ली से एफिलिएटिड है तथा अपने – अपने क्षेत्र में किसी ना किसी प्रकार से हिमाचलयों के कल्याण के लिए लगातार कार्यरत रहती हैं।
श्री केआर वर्मा, अध्यक्ष, हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा, दिल्ली द्वारा बताया गया कि उनकी सभा एक सामाजिक संस्था है अतः किसी राजनीतिक पार्टी विशेष से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं रखती है। इसीलिए उनकी सभा ने दिल्ली एवम प्रदेश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है । इस सभा द्वारा इसके गठन वर्ष 1961 से लेकर अब तक हिमाचल वासियों के कल्याण के लिए दिल्ली तथा प्रदेश में अनेकों प्रकार के कार्य किए जाते रहे हैं। जिला मंडी के दूरदराज क्षेत्रों तथा गांवो में रोटरी आई हॉस्पिटल मारंडा, पालमपुर के अनुभवी डॉक्टरों की टीम के साथ आंखों के ऑपरेशन एवं उपचार हेतु अब तक दर्जनों मुफ्त कैंपो का आयोजन कर लाखों रुपए खर्च कर हजारों लोगों को लाभ पहुंचाया है। श्री के. आर. वर्मा द्वारा बताया गया की दिल्ली में उपचार हेतु हिमाचल से आए बहुत से गरीब मरीजों को भी सभा द्वारा समय-समय पर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती रही है। इसके अलावा प्राकृतिक विपत्ति के समय सभा द्वारा हिमाचल मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में लाखों रुपए की सहायता दी जाती रही है। सभा पिछले कई वर्षों से हिमाचल में एक अनाथालय में 4 बच्चों का खर्च भी बहन कर रही है। सभा के वित्तीय स्त्रोत उनके पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता तथा कुछ जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता एवं दिल्ली के बिजनेसमैन, संस्थानों एवं उद्योगपतियों से प्राप्त विज्ञापन व दान राशि होती है। इस संदर्भ में हमें श्री मनोहर लाल ठाकुर , के .के . सकलानी एवं विशाल मनकोटिया व अन्य कई सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहता है ।
हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा पिछले कई दशकों से अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के लिए वार्षिक प्रोग्राम मंडी के प्रसिद्ध त्योहार सैर के उपल्क्ष में हिमाचल मिलन तथा सैर महोत्सव के रूप में मनाती है। इस प्रोग्राम में हिमाचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग के कलाकारों को बुलाकर हिमाचल की लोक संस्कृति को दर्शाया जाता है हिमाचली धाम का आयोजन किया जाता है ताकि दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में रहने वाले हिमाचली वासियों को अपने प्रदेश की संस्कृति से जोड़े रखा जा सके।
यहां यह उल्लेखनीय है कि पिछले दो वर्षों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी की चपेट में है तो ऐसे में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में फंसे जरूरतमंद असहाय हिमाचलवासियों को सभा ने हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की है। श्री के.आर. वर्मा द्वारा बताया गया कि उन्होंने पिछले वर्ष लॉकडाउन में फंसे दर्जनों हिमाचलवासियों को दिल्ली में हिमाचल भवन मंडी हाउस के डिप्टी रेजिडेंट कमिश्नर श्री विवेक महाजन के सहयोग से अपनी गाड़ी द्वारा रेस्क्यू कर उन्हें हिमाचल सोशल बॉडी फेडरेशन द्वारा संचालित हिमाचल धर्मशाला, करमपुरा दिल्ली में ठहराने और कई दिनों तक खाने-पीने का पूरा प्रबंध किया गया तथा प्रदेश वापस भेजने का भी प्रबंध किया था । इसमें हिमाचल सोशल बॉडी फेडरेशन के कर्मपुरा में स्थानीय कार्यकर्ताओं सर्वश्री विजय डोगरा, जुल्फी राम शर्मा , शशि कुंवर व उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा ।
श्री के. आर. वर्मा द्वारा आगे बताया कि इस वर्ष भी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से दिल्ली एवम् राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पीड़ित एवं प्रभावित अनेक हिमाचली परिवारों को हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा एवं हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली की कर्मठ टीम एवं पदाधिकारियों द्वारा मिलकर काम करते हुए अपनी परवाह किए बगैर, करोना के कारण मृत्यु को प्राप्त हुए कई हिमाचलवासियों के शवों का विधिवत अंतिम संस्कार किया। उन्होंने दर्जनों परिवारों एवं जरूरतमंदो को घर–घर जाकर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर एवं सिलेंडर उपलब्ध कराकर सहायता प्रदान की । इसके अतिरिक्त लगभग 70 से 80 करोना से प्रभावित गरीब परिवारों को लगभग 2250 रुपए मूल्य की राशन किट जिसमें आटा, चावल , दालें,तेल, मसाले एवं अन्य खाद्यान व जरूरी सामान सम्मिलित था, उनके घर जा कर मुफ्त में उपलब्ध कराई । श्री के. आर. वर्मा द्वारा बताया गया कि इस सहायता अभियान में हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा एवं हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली के पदाधिकारियों विशेषकर सर्वश्री किशोरी लाल शर्मा , काशीराम शर्मा, भारत कुमार, नवल राणा, ललित कुमार, यशोदा बहन, गांधी राम राणा, मनोहर लाल, के.के. सकलानी, विशाल मनकोटिया , गोपाल बिष्ट, कुंदन जयसवाल, प्रताप चौहान , अमी चंद जयसवाल , रणवीर सिंह, रवि ठाकुर, दिनेश कुमार, जगदीश भरमोरिया , राजेश ठाकुर – पत्रकार एवं अन्य कार्यकर्ताओं तथा सहयोगीयों द्वारा तन मन और धन से सहयोग दिया गया जिनका वह विशेषरुप में तहेदिल से धन्यवाद करते हैं।