Joomla Templates and Joomla Extensions by JoomlaVision.Com

Himachal Himachal

Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha

Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha

Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha

Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha

Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha

Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha
Latest News @ Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha Delhi

हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा, दिल्ली द्वारा हिमाचल प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों के लिए 5,00,000 (पांच लाख) रुपए की सहायता भेजने का निर्णय

दिनांक 23 जुलाई 2023 को दिल्ली स्थित हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा की एक विशेष बैठक हिमाचल भवन मंडी हाउस में नियोजित की गई । बैठक का मुख्य मुद्दा हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश तथा बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए सहायता राशि जुटाने का रहा।

यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा हर वर्ष सितंबर के महीने में अपना वार्षिक कार्यक्रम व हिमाचल का मशहूर त्यौहार सैर महोत्सव बहुत ही बड़े स्तर पर सेलिब्रेट करती है , जिसमें प्रदेश से कलाकार मंडलियों को बुलाकर प्रदेश की संस्कृति को प्रदर्शित करने के साथ-साथ हिमाचली धाम तथा अन्य कई तरह के मनोरंजन प्रोग्राम किए जाते हैं। इस महोत्सव पर सभा हर वर्ष लाखों रुपए खर्च करती है ।

इस वर्ष क्योंकि हिमाचल प्रदेश में बाढ़ पीड़ितों की सहायता करने को सभा द्वारा अपना सर्वोपरि/ मुख्य उद्देश्य बना दिया है इसलिए आज की इस विशेष बैठक में सभा की कार्यकारिणी द्वारा सर्व सहमति से तय किया कि सभा इस वर्ष अपना वार्षिक कार्यक्रम/ सैर महोत्सव पूर्व वर्षों की भांति बड़े पैमाने पर ना मना कर केवल सांकेतिक तौर पर सूक्ष्म रूप से मनाएगी तथा इस प्रोग्राम में होने वाले सारे खर्च को बचाकर हिमाचल में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए भेजेगी।

सभा की कार्यकारिणी द्वारा इस विशेष बैठक में निर्णय लिया कि सभा अपनी संचित निधि में से 5,00,000 ( पांच लाख) रुपए की धनराशि तुरंत हिमाचल मुख्यमंत्री राहत कोष को भेजेगी। इसके अतिरिक्त भी सभा के पास सहायतार्थ हेतु आए कुछ प्रस्तावों को जांच के पश्चात सीधे पीड़ितों की सहायता पर भी विचार करेगी।

के. आर. वर्मा (अध्यक्ष)
एवम् समस्त कार्यकारणी
हिमाचल मंडी जन कल्याण सभा, दिल्ली

 

Annual General Body Meeting

Himachal Mandi Jan Kalyan Sabha is going to hold its annual general meeting on 24th of December Saturday 2022 at Himachal Sadan Dharamshala karampura starting at 3 PM.

sabha-annual-meet-1

sabha-annual-meet